देश में प्रसिद्ध नारा है "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " मगर वो बेटी दूसरे के घर की हो तो बेहतर आज भी लड़कियां जद्दोजेहद कर रही हैं अपने अस्तित्व को बचाने के लिए अपनी जगह बनाने के लिए इतने कड़े नियम हैं मगर कन्या भ्रूण हत्या बदस्तूर जारी है करे भी क्या कोई नारी की दुश्मन नारी है अस्तित्व इंसान का है केवल औरत के कारण फिर क्यों उसे जन्म लेने से, आगे बढ़ने से रोका जाता है वहशियों की तरह जो नोचना होता है क्यों नवरात्र पूजन का ढोंग किया जाता है जो हद अपने घर की बेटी के लिए रखी जाती है दूसरे की हो बेटी तो वही हदें पार की जाती है जाने कब तक समाज का दोहरा चरित्र हमारे अस्तित्व पर भारी रहेगा जाने कब तक "बेटी बचाओ अभियान " बिना परिणाम यूँ ही जारी रहेगा ।।।।। #national_girlchild_day #beti #बेटी_बचाओ #बेटी_पढ़ाओ #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #truequotes #feelings