Nojoto: Largest Storytelling Platform

कौन है मेरा किस को अपना हाल सुनाया जाए ये किस्सा ह

कौन है मेरा किस को अपना हाल सुनाया जाए
ये किस्सा हमारा है चलो हम ही को सुनाया जाए

यहां सब मशरूफ हैं अपने गमों में और सुकूनो में
हमे भी तो किसी सुकून के दरिया में का किनारा दिया जाए

बेबसी बेखयाली है और तुम्हारी उम्मीद ए वस्ल 
हमारे हिस्से में भी अब चंद मुलाकातों को मौका दिया जाए

तुम मगरुर हो तो मगरुर सही खुश रहो ये दुआ करेंगे
तुम्हारे खयालों से कहो की हमे अब सुकून से जीने दिया जाए

पता नही था मोहब्बत में मिलेंगे बेहिसाब सदमे 
कोई तो आए यहां अब हमे इस दलदल से निकाला जाए

वादे वफा मोहब्बत और कसमों की अब बात तुम ना करो 
एक मौका तो अब बेवफा फितरत को भी दिया जाए

कोई रोता है आशिकी में तो कोई गुनगुनाता है नगमे
चलो यारों अब किसी को प्यार की तबाही से बचाया जाए

©Nitin Mohan
  कौन है मेरा किस को अपना हाल सुनाया जाए
ये किस्सा हमारा है चलो हम ही को सुनाया जाए

यहां सब मशरूफ हैं अपने गमों में और सुकूनो में
हमे भी तो किसी सुकून के दरिया में का किनारा दिया जाए

बेबसी बेखयाली है और तुम्हारी उम्मीद ए वस्ल 
हमारे हिस्से में भी अब चंद मुलाकातों को मौका दिया जाए
nitinmohan9960

Nitin Mohan

New Creator

कौन है मेरा किस को अपना हाल सुनाया जाए ये किस्सा हमारा है चलो हम ही को सुनाया जाए यहां सब मशरूफ हैं अपने गमों में और सुकूनो में हमे भी तो किसी सुकून के दरिया में का किनारा दिया जाए बेबसी बेखयाली है और तुम्हारी उम्मीद ए वस्ल हमारे हिस्से में भी अब चंद मुलाकातों को मौका दिया जाए #Shayari #kaavish

59,721 Views