Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दुआओं में माँगा तुम्हें, यूँ नसीब बन कर तुम

White  दुआओं में माँगा तुम्हें,
यूँ नसीब बन कर तुम मेरा आये..!

तुमसे दुनियाँ खूबसूरत मेरी,
अब और क्या चाहें..!

मुद्दतो बाद पूरी हुई है एक ख्वाहिश मेरी,
रीत प्रेम की रस्मों रिवाज़ निभाएं..!

पुष्प खिले सुगन्धित दिल की जमीं पर,
इश्क़ की बरसात में चलो भीग जाएँ..!

स्थापित करें प्रेम मंदिर,
एक दूजे की सलामती की ख़ातिर..!

इंसानियत को समझे सर्वप्रथम,
बाकि सब बाद में सीख जाएँ..!

बंधे रिश्तों की अटूट डोर में,
"शिवा" पार्वती सी जोड़ी बनाएं..!

©SHIVA KANT(Shayar) #love_shayari #duaonme
White  दुआओं में माँगा तुम्हें,
यूँ नसीब बन कर तुम मेरा आये..!

तुमसे दुनियाँ खूबसूरत मेरी,
अब और क्या चाहें..!

मुद्दतो बाद पूरी हुई है एक ख्वाहिश मेरी,
रीत प्रेम की रस्मों रिवाज़ निभाएं..!

पुष्प खिले सुगन्धित दिल की जमीं पर,
इश्क़ की बरसात में चलो भीग जाएँ..!

स्थापित करें प्रेम मंदिर,
एक दूजे की सलामती की ख़ातिर..!

इंसानियत को समझे सर्वप्रथम,
बाकि सब बाद में सीख जाएँ..!

बंधे रिश्तों की अटूट डोर में,
"शिवा" पार्वती सी जोड़ी बनाएं..!

©SHIVA KANT(Shayar) #love_shayari #duaonme