Nojoto: Largest Storytelling Platform

दीपक जलाने का सही नियम जानते हो दीपक जलाते समय इस

दीपक जलाने का सही नियम जानते हो
दीपक जलाते समय इस मंत्र का जाप
करना चाहिए- मंत्र - शुभम करोति
कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रुबु
विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।। अर्थ
यह है कि शुभ और कल्याण करने
वाली, आरोग्य और धन संपदा देने
वाली, शत्रु बुद्धि का विनाश करने वाली
दीपक की ज्योति को नमस्कार है।
हर शनिवार शाम को दीपक में एक लौ
डालकर दीपक जलाने से धन आकर्षित
होता है और शनिदेव भी प्रसन्न रहते हैं

©KhaultiSyahi
  #Wochaand #Diya #DiyaSalaai #lamp #khaultisyahi 🌹 #Life #Life_experience 
#astrology  #think #Light