Nojoto: Largest Storytelling Platform

साथ तुम्हारा कभी ना छूटे ,‌‌ यह वादा मैं खुद से क

साथ तुम्हारा कभी ना छूटे ,‌‌ 
यह वादा मैं खुद से करती हूं | 
तुम मुझे चाहो - या  - ना चाहो ,
 मैं तुम्हें हर पल चाहती हूं | 
तुम्हारे होने से मेरी जहां भी सजती हैं ,
और तुम्हारे ना होने से ,
वह भी बंद हो जाते हैं |
 काश ! तुम यह समझ
 पाते कि तुम मेरे लिए क्या हो |
~ जिंदगी के कुछ ख्वाब अधूरे है ,
 तुझ बिन | 
क्या तुम उसे पूरा कर पाओगे  ? 
चाहे जिंदगी किसी भी मोड़ पर क्यों ना हो,
 तुम मेरे हमराही बन पाओगे ? 
यह चांद सितारे मुझे नहीं चाहिए बस,
 तुम यूं समझ लेना कि ,
तुम्हारा मेरी जिंदगी में हूं 
ना चांद सितारों से भी बढ़कर..........

©Ankita Ashi
  yah sath tumhara kabhi Na chhute.....🥺
#ankitaashi#aliabhaat#love
ankitaashi5861

Ankita Singh

New Creator

yah sath tumhara kabhi Na chhute.....🥺 #ankitaashi#aliabhaat#Love

292 Views