तेरी मोहब्बत ने मेरे ज़िन्दगी को कर गया ताबिंदा। छट गया अंधेरा अब हुआ मेरी ज़िन्दगी में नया सवेरा। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ताबिंदा" "taabinda" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है चमकीला, रौशन, प्रकाशमान एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है shining, luminous. अब तक आप अपनी रचनाओं में चमकीला शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ताबिंदा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ज़िंदगी तिश्ना भी है बे-रंग भी लेकिन 'सुरूर' जब तलक चेहरा फ़रोग़-ए-मय से ताबिंदा न हो