माँ अपने बच्चों की हर बुरी बला को अपने ऊपर ले लेती है, आँच नहीं आने देती है कभी भी हर मुश्किल अपने ऊपर ले लेती है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_265 👉 आँच न आने देना मुहावरे का अर्थ ---- थोड़ी सी भी चोट न लगने देना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।