ईश्क़ में एक अजब फासला हो गया। अपनी साँसों से खुद मैं जुदा हो गया। कुछ क़दम रह गए थे मंजिल को अब। एक -बा - एक सनम बेवफ़ा हो गया।। इस क़दर निचोड़ा, उसने खून ए दिल। मैं तो सुर्ख हुआ,और वो हरा हो गया।। कर रहा है मुसलसल,वो फ़रेब ए ईश्क़। याद ए वफ़ा दिलाया,तो खफ़ा हो गया। देख सकते हो "सानी" की हालात को। दर्द इतना दिया कि, सब दवा हो गया। (मो. शौकत अली "सानी") #We_are_all_broken #Nojotonews #Nojotoall