White जिंदगी जीतने पर तुमको सब शाबाशी देंगे, मगर ह

White जिंदगी
जीतने पर तुमको सब शाबाशी देंगे,
मगर हार में कोई पूछने ना आएगा,
फ़ैसला जो कर लिए हो अकेले चलने का,
तुम्हारा विश्वास ही अब साथ निभाएगा,
ज़िंदगी हर पल बदलती रहती है,
कभी खुशी तो कभी गम आयेंगे,
दोनो को संभालते हुए चलेंगे तो
जरूर एक दिन सफल हो जायेंगे।।

©Aditi Agrawal
  सफलता के लिए एक संदेश. 

#Paris_Olympics_2024 #manubhakar #Medal #writer #aditiagrawal
play

सफलता के लिए एक संदेश. #Paris_Olympics_2024 #manubhakar #Medal #writer #aditiagrawal

225 Views