Nojoto: Largest Storytelling Platform

आँखों का होना इंसान की जिंदगी का अभिन्न अंग है आ

आँखों का  होना 
इंसान की जिंदगी का अभिन्न अंग है आँख 
ये हर चीज़ को बखूबी से देख लेता है , 
काम तो इसका बस देखना ही है 
पर इसी से कितने कर लेते अपने दिल की बात/
काम ये तब आता है जब आप कुछ गलत देखकर आवाज़ उठाते हैं, 
पर अफ़सोस ऐसा भी कहाँ हर लोग कर पाते है/
देखते तो सभी हैं पर आवाज़ नहीं है उठाते , 
लेकिन इससे अच्छे वो होते हैं जो देख नहीं पाते l
उनमें दिल से समझने का हुनर होता, 
खुशकिस्मत होते वो साथ मे अगर देख  भी पाते!!!

©Jyotsana Yadav #आंखों का होना
आँखों का  होना 
इंसान की जिंदगी का अभिन्न अंग है आँख 
ये हर चीज़ को बखूबी से देख लेता है , 
काम तो इसका बस देखना ही है 
पर इसी से कितने कर लेते अपने दिल की बात/
काम ये तब आता है जब आप कुछ गलत देखकर आवाज़ उठाते हैं, 
पर अफ़सोस ऐसा भी कहाँ हर लोग कर पाते है/
देखते तो सभी हैं पर आवाज़ नहीं है उठाते , 
लेकिन इससे अच्छे वो होते हैं जो देख नहीं पाते l
उनमें दिल से समझने का हुनर होता, 
खुशकिस्मत होते वो साथ मे अगर देख  भी पाते!!!

©Jyotsana Yadav #आंखों का होना