Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज केवल आज के दिन को ही उत्साह पूर्वक उत्सव के रुप

आज केवल आज के दिन को ही उत्साह पूर्वक उत्सव के रुप में मनाकर हम सभी अपने देश-प्रेम और देश-भक्ति के कर्तव्य की इतिश्री समझ लेते हैं जबकि होना यह चाहिए कि हम प्रत्येक कार्य और व्यवहार में देश-प्रेम को प्रदर्शित करें!आपसी भेदभाव को भुलाकर हमें एक देश 'भारत देश' एक धर्म 'मानवधर्म' को याद रखना चाहिए और टकराववादी; अवसरवादी तुच्छ मानसिकता से स्वयं को बचाते हुए राष्ट्र-निर्माण के पथ पर अग्रसर होना चाहिए!राष्ट्र-हित को ही सर्वोपरि महत्व देते हुए हमें यह याद रखना चाहिए कि कुछ परिवर्तन ऐसे भी होते हैं जो हमें प्रारम्भ में पसंद नहीं आते या हमें लगता कि यह जनता के साथ न्याय नहीं है!ऐसे में हमें उन परिवर्तनों को निष्पक्ष भाव से देखते हुए देश-हित के संदर्भ में देखना चाहिए क्योंकि देश है तो हम हैं और देश नहीं तो हम भी नहीं !जब हम इस तरह की भावनाओं और विचारों से भरे होंगे तभी सच्चे अर्थों में गणतंत्र का उत्सव मनाते हुए गर्व का अनुभव कर सकेंगे...!
जय भारत जय भारतमाता जय तिरंगा🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏 #भारत देश मेरा देश🇨🇮🇨🇮🇨🇮
आज केवल आज के दिन को ही उत्साह पूर्वक उत्सव के रुप में मनाकर हम सभी अपने देश-प्रेम और देश-भक्ति के कर्तव्य की इतिश्री समझ लेते हैं जबकि होना यह चाहिए कि हम प्रत्येक कार्य और व्यवहार में देश-प्रेम को प्रदर्शित करें!आपसी भेदभाव को भुलाकर हमें एक देश 'भारत देश' एक धर्म 'मानवधर्म' को याद रखना चाहिए और टकराववादी; अवसरवादी तुच्छ मानसिकता से स्वयं को बचाते हुए राष्ट्र-निर्माण के पथ पर अग्रसर होना चाहिए!राष्ट्र-हित को ही सर्वोपरि महत्व देते हुए हमें यह याद रखना चाहिए कि कुछ परिवर्तन ऐसे भी होते हैं जो हमें प्रारम्भ में पसंद नहीं आते या हमें लगता कि यह जनता के साथ न्याय नहीं है!ऐसे में हमें उन परिवर्तनों को निष्पक्ष भाव से देखते हुए देश-हित के संदर्भ में देखना चाहिए क्योंकि देश है तो हम हैं और देश नहीं तो हम भी नहीं !जब हम इस तरह की भावनाओं और विचारों से भरे होंगे तभी सच्चे अर्थों में गणतंत्र का उत्सव मनाते हुए गर्व का अनुभव कर सकेंगे...!
जय भारत जय भारतमाता जय तिरंगा🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏 #भारत देश मेरा देश🇨🇮🇨🇮🇨🇮