और हमनें मुस्कुराना छोड़ दिया, दिल की अदला-बदली में, अपनी खुशी उसको देकर, उसके बिना रहने का ग़म ले लिया, जी तो उसी दिन गये थे, जिस दिन उसने हमारा दिल ले लिया, मरने का ख्याल तो उसी दिन से था, जिस दिन से उसने हम पर मरना छोड़ दिया। और हमने मुस्कुराना छोड़ दिया, सजना संवरना छोड़ दिया, खुद को देखना छोड़ दिया, उसके बिना जिंदगी जीना छोड़ दिया, उसको समझ चांद, खुद को आक समझना छोड़ दिया, मुझे समझ ढ़लती डाली पत्ता, एक भंवरे ने छोड़ दिया और उसने मुझे छोड़ दिया। #छोड़_दिया