Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं अब कितना थक सा गया हूँ शायद बहुत दूर मं

White मैं अब कितना थक सा गया हूँ 
शायद बहुत दूर मंजिल से कही रुक सा गया हूँ 
माँ पापा के साथ रहना चाहता हूँ 
उनके लिए बहुत कुछ करना चाहता हूँ 
भाई बहन से भी मिलना चाहता हूँ 
बीवी बच्चों के साथ कही गुम हो गया हूँ 
ना ढंग से कमा पा रहा हूँ और ना ढंग से निभा पा रहा हूँ 
जिंदगी को यूही कही भटकते हुए जिए जा रहा हूँ  
क्या गलत है और क्या सही है 
इस सवाल मैं ही उलझें जा रहा हूँ

©Ash Jain #GoodMorning 
#jindagi 
#maa 
#papa
#Bhai 
#bahan 
#Sawal 
#jawab
White मैं अब कितना थक सा गया हूँ 
शायद बहुत दूर मंजिल से कही रुक सा गया हूँ 
माँ पापा के साथ रहना चाहता हूँ 
उनके लिए बहुत कुछ करना चाहता हूँ 
भाई बहन से भी मिलना चाहता हूँ 
बीवी बच्चों के साथ कही गुम हो गया हूँ 
ना ढंग से कमा पा रहा हूँ और ना ढंग से निभा पा रहा हूँ 
जिंदगी को यूही कही भटकते हुए जिए जा रहा हूँ  
क्या गलत है और क्या सही है 
इस सवाल मैं ही उलझें जा रहा हूँ

©Ash Jain #GoodMorning 
#jindagi 
#maa 
#papa
#Bhai 
#bahan 
#Sawal 
#jawab
ashjain9700

Ash Jain

New Creator