Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब यह बात तो सब ने मान ली , चिकित्सा के क्षेत्र म

अब यह बात तो सब ने मान ली , 
चिकित्सा के क्षेत्र में हिन्दुस्तान ने दुनिया की डोर सम्भाल ली ,
 
देश में अब तक जो भी विकास हुआ , 
इसमें स्वदेशी ने ही अपना योगदान दिया , 

कुल पूंजी निवेश में, 
 विदेशी पूंजी ने अपना हिस्सा 2%से कम ही दिया, 
वो भी गैर जरूरी काम में निवेश किया, 

बात अंतरिक्ष की करें तो, 
भारतीय वहां भी कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं, 
और अब अंतरिक्ष में जाने के लिए 
अन्य देश भारतीय का ही सहारा माँग रहे हैं, 

आणविक विस्फोट में भारत ने पहले ही दुनिया को अचंभित कर रखा है, 
और अब अग्नि प्रक्षेपास्त्र का निर्माण कर दुश्मन को डरा रहा है, 

सारी जिम्मेदारी डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की ही नहीं है, 
कुछ हमारी भी है, 
Tiktok से कुछ नहीं होगा, पहले अपने देश को बचालो , 
नहीं छोड़ा tiktok से मोह, 

तो आज एक कसम जरूर खाएंगे, 
आज के बाद हम हिन्दुस्तानी नहीं कहलायेंगे.. 
अभी भी समय है 
विदेशी निवेश के मोह को त्यागो, और स्वदेशी अपनालो , 

आज जब अमेरिका, यूरोप अर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, 
तब भारतीय स्वदेशी के आधर पर ही अर्थिक विकास कर रहे हैं।। 

                                                      Shaivya #स्वदेशी_अपनाओ
अब यह बात तो सब ने मान ली , 
चिकित्सा के क्षेत्र में हिन्दुस्तान ने दुनिया की डोर सम्भाल ली ,
 
देश में अब तक जो भी विकास हुआ , 
इसमें स्वदेशी ने ही अपना योगदान दिया , 

कुल पूंजी निवेश में, 
 विदेशी पूंजी ने अपना हिस्सा 2%से कम ही दिया, 
वो भी गैर जरूरी काम में निवेश किया, 

बात अंतरिक्ष की करें तो, 
भारतीय वहां भी कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं, 
और अब अंतरिक्ष में जाने के लिए 
अन्य देश भारतीय का ही सहारा माँग रहे हैं, 

आणविक विस्फोट में भारत ने पहले ही दुनिया को अचंभित कर रखा है, 
और अब अग्नि प्रक्षेपास्त्र का निर्माण कर दुश्मन को डरा रहा है, 

सारी जिम्मेदारी डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की ही नहीं है, 
कुछ हमारी भी है, 
Tiktok से कुछ नहीं होगा, पहले अपने देश को बचालो , 
नहीं छोड़ा tiktok से मोह, 

तो आज एक कसम जरूर खाएंगे, 
आज के बाद हम हिन्दुस्तानी नहीं कहलायेंगे.. 
अभी भी समय है 
विदेशी निवेश के मोह को त्यागो, और स्वदेशी अपनालो , 

आज जब अमेरिका, यूरोप अर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, 
तब भारतीय स्वदेशी के आधर पर ही अर्थिक विकास कर रहे हैं।। 

                                                      Shaivya #स्वदेशी_अपनाओ