Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुबह के आसमानों में सुनहरी धूप


             




सुबह के आसमानों में सुनहरी धूप बहती है
सुनहरे पंख पहने ज्यों परी सी कोई रहती है
न शोर- ओ-गुल कोई ना फिक्र- ए- दुनिया ही कहीं
सजा लो दिन सुकूँ से, हर सुबह ये ही तो कहती है

©Manisha Mani
    #good_morning #subah_ki_dhoop