Nojoto: Largest Storytelling Platform

White क्या खूब है दुनिया का दस्तूर भी,तुम घर से नि

White क्या खूब है दुनिया का दस्तूर भी,तुम घर से निकले तो महात्मा बन गए मैं जाऊ तो कुलटा ही कही जाऊंगी। तुम निकले तो खोजी बने, मैं चरित्र हीन ही बन जाऊंगी। तुम लौटे तो पूजे गए, मैं लौटी तो सूली पर टांग जाऊंगी। पूजा जीन लोगो ने तुम्हे महान समझ कर वो मुझे न समझ पाएंगे, ये रास्ते भी कितने अलग सभ्य समाज ये न समझ पाएंगे।

©Lovely Love
  #समस्या