खुदा की रहमत से पाई है हमने ये दोस्ती तुम्हारी। इसे ना तोड़ेंगे हम कभी भी चाहे ये दुनियाँ सारी। यारा तेरी यारी हमको जान से भी ज्यादा है प्यारी। कभी ना हमको धोखा देना कसम है तुमको हमारी। दीया- बाती जैसे सुख- दु:ख के हम जीवन साथी। मुश्किलों की घड़ी टल जाती है तुम्हारे साथ हमारी। दोस्ती का प्यारा रिश्ता हमारा जहाँ में सबसे न्यारा। दोस्ती से ही तो तेरी ऐ दोस्त दुनिया रोशन है हमारी। मेरे हमदर्द मेरे दोस्त तुझसे ही जोड़ा है जन्मों का बंधन, तेरे नाम से धड़कता है दिल और सांसें चलती है हमारी। यारा तुम्हारी दोस्ती की खुशियों में ही जिंदगी है हमारी। तुझसे ही जुड़ी है जिंदगी और तूही तो बंदगी है हमारी। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1018 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।