Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सुनो कुछ कहना है तुमसे समझ जाओगी क्या तुम ए

White सुनो कुछ कहना है तुमसे समझ जाओगी क्या 
तुम एकबार फ़िर से पहले जैसी हो जाओगी क्या

फ़िर से उन्हीं रास्तों पर मेरे संग चल पाओगी क्या 
वो जो तुम्हारा नीला कुर्ता है उसे पहन आओगी क्या

ठंडी शामों में उस कुल्हड़ वाली चाय पे मिल जाओगी क्या
सीढ़ियों से उतरते फ़िरसे मेरा हाथ थाम पाओगी क्या

सर्दी की किसी शाम मुझे फ़िर से घुमाने ले जाओगी क्या
फ़िर से एकबार बालों में मुझसे गजरा लगवाओगी क्या

फ़िरसे एक कुर्ता पसंद आया है घर भिजवाओगी क्या
सर्दी का कमरख बुला रहा है संग खाने आओगी क्या 

भूल के दुनियांदारी को मेरा इश्क़ समझ पाओगी क्या
कमल अधूरा सा हो गया है उसे पूरा करने आओगी क्या

©Kamal Kant #Sad_Status #Shayari #Love #Feeling #alone #thought  love shayari
White सुनो कुछ कहना है तुमसे समझ जाओगी क्या 
तुम एकबार फ़िर से पहले जैसी हो जाओगी क्या

फ़िर से उन्हीं रास्तों पर मेरे संग चल पाओगी क्या 
वो जो तुम्हारा नीला कुर्ता है उसे पहन आओगी क्या

ठंडी शामों में उस कुल्हड़ वाली चाय पे मिल जाओगी क्या
सीढ़ियों से उतरते फ़िरसे मेरा हाथ थाम पाओगी क्या

सर्दी की किसी शाम मुझे फ़िर से घुमाने ले जाओगी क्या
फ़िर से एकबार बालों में मुझसे गजरा लगवाओगी क्या

फ़िरसे एक कुर्ता पसंद आया है घर भिजवाओगी क्या
सर्दी का कमरख बुला रहा है संग खाने आओगी क्या 

भूल के दुनियांदारी को मेरा इश्क़ समझ पाओगी क्या
कमल अधूरा सा हो गया है उसे पूरा करने आओगी क्या

©Kamal Kant #Sad_Status #Shayari #Love #Feeling #alone #thought  love shayari
rjkamal3243

Kamal Kant

New Creator