Nojoto: Largest Storytelling Platform

White याद है वो पहली मुलाकात बस स्टैंड पर खड़े हो

White याद है वो पहली मुलाकात 
बस स्टैंड पर खड़े होकर तुझे ढूंढ़ती वो तेरे दीदार को तरसती आँखें !
तुझे देखते ही मानो बंद हो गई हो मुझे सुनाई देती सारी आवाजे !
वो तेरा बस से उतर मुझ तक आना !
आते ही मेरी तरफ देख तेरा मुस्कुराना!
मानो थम सा गया हो सारा जहां मेरा!
तेरा मुझे यूं गले से लगाना!
मानो मेरी बाहों मे हो फलसफा हमारा!
वो तेरी मेरी बात चीत जिसमें जुड़े थे हजारों सपने!
और एक दूसरे से खाई हजारों कसमें!
मेरे कांधे पर सर रख के वो बेफिक्र हो जाना!
और बिछड़ते वक्त तेरे चेहरा का मुरझाना!
रुक सी गई थी वहीं पर मेरी सांसे

©Shivam #Thinking #safar #aankhein  शायरी हिंदी
White याद है वो पहली मुलाकात 
बस स्टैंड पर खड़े होकर तुझे ढूंढ़ती वो तेरे दीदार को तरसती आँखें !
तुझे देखते ही मानो बंद हो गई हो मुझे सुनाई देती सारी आवाजे !
वो तेरा बस से उतर मुझ तक आना !
आते ही मेरी तरफ देख तेरा मुस्कुराना!
मानो थम सा गया हो सारा जहां मेरा!
तेरा मुझे यूं गले से लगाना!
मानो मेरी बाहों मे हो फलसफा हमारा!
वो तेरी मेरी बात चीत जिसमें जुड़े थे हजारों सपने!
और एक दूसरे से खाई हजारों कसमें!
मेरे कांधे पर सर रख के वो बेफिक्र हो जाना!
और बिछड़ते वक्त तेरे चेहरा का मुरझाना!
रुक सी गई थी वहीं पर मेरी सांसे

©Shivam #Thinking #safar #aankhein  शायरी हिंदी
shivanichaudhary5619

Shivam

New Creator
streak icon1