बेटियों को घर का काम नहीं जूडो और करातें सिखाओ बेटियों को गोल रोटी बनाना नहीं जो बतमिजी करे उसका मुंह तोड़ना सिखाओ बेटियों को ससुराल जाना नहीं हर परिस्थितियों से लड़ना सिखाओ बेटियों को गुड़ियों से खेलना नहीं उनके हाथों को मजबूत बनाओ बेटियों को तितलियों जैसी नाजुक नहीं शेरनियों जैसी मजबूत बनाओ बेटियों को पति के आगे झुकना नहीं कंधे से कंधा मिला के चलना सिखाओ बेटियों को अन्याय सहना नहीं सही के लिए आवाज उठाना सिखाओ बेटियों को नजरे झुकना नहीं नजरे मिला के बात करना सिखाओ बेटियों को शादी के ससुराल जाना नहीं पढ़ाई कर ऑफिसर बनना सिखाओ बेटियों को चांद मत बनाओ जिसे जो चाहे नजर उठा के देखे बेटियों को सूरज बनाओ जिसे कोई बुरी नजर से देख ना सके। #saumya #Stoprape #Betiyanबेटियां