Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू तारोंसे भरा आकाश मैं सिर्फ हवा का एक झोका हूं।

तू तारोंसे भरा आकाश मैं सिर्फ हवा का एक झोका हूं।
तू गेहरा समंदर मैं उसमे एक पानी की बूँद की तरह हूं।
तू घना जंगल मैं गिरता हुवा उसमे से एक शाख का पत्ता हूं।
तू आनेवाला वक्त मैं बस एक बिता हुवा लम्हा हूं।
तू एक खुली किताब मैं उनमे से तुम्हे पूरा करनेवाली चंद पंक्तिया हूं।
तू मतलब की हर एक बात मैं बेवज़ह की हुवी बकवास हूं।
तू मुकाम हैं सुहाना सफ़र का मैं सिर्फ उस रास्ते का हमसफ़र हूं।
तू साथ है मेरे शायद इसलिये मैं हूं। #nojotohindi #youandme
तू तारोंसे भरा आकाश मैं सिर्फ हवा का एक झोका हूं।
तू गेहरा समंदर मैं उसमे एक पानी की बूँद की तरह हूं।
तू घना जंगल मैं गिरता हुवा उसमे से एक शाख का पत्ता हूं।
तू आनेवाला वक्त मैं बस एक बिता हुवा लम्हा हूं।
तू एक खुली किताब मैं उनमे से तुम्हे पूरा करनेवाली चंद पंक्तिया हूं।
तू मतलब की हर एक बात मैं बेवज़ह की हुवी बकवास हूं।
तू मुकाम हैं सुहाना सफ़र का मैं सिर्फ उस रास्ते का हमसफ़र हूं।
तू साथ है मेरे शायद इसलिये मैं हूं। #nojotohindi #youandme