Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash ठण्डी ठण्डी हवाएं जब तन से टकराती है तुम्

Unsplash ठण्डी ठण्डी हवाएं जब
तन से टकराती है
तुम्हारी कोमल छुअन की
यादें ताजा कर जाती है
नम आँखों में यादों के
बादल उमड़ रहे हैं
मेरे आँखों के बादल से
लगता है.. 
तुम भी कहीं भीगते होगे
भीगा-भीगा मेरा मन
याद  तुम्हें करता है 
एक अरसा हुआ तुम से बिछुड़े 
दिल अब भी 
तुम से मिलने को करता है

©हिमांशु Kulshreshtha तुम से..
Unsplash ठण्डी ठण्डी हवाएं जब
तन से टकराती है
तुम्हारी कोमल छुअन की
यादें ताजा कर जाती है
नम आँखों में यादों के
बादल उमड़ रहे हैं
मेरे आँखों के बादल से
लगता है.. 
तुम भी कहीं भीगते होगे
भीगा-भीगा मेरा मन
याद  तुम्हें करता है 
एक अरसा हुआ तुम से बिछुड़े 
दिल अब भी 
तुम से मिलने को करता है

©हिमांशु Kulshreshtha तुम से..