Nojoto: Largest Storytelling Platform

बच्चो जैसी हरकतें करती है किसी को खोने से बहुत डर

बच्चो जैसी हरकतें करती है 
किसी को खोने से बहुत डरती है।
हर बात बहुत प्यार से कहती है 
लेकिन आदि से हमेशा लड़ती रहती है।
जिस दिन आदि से बात की कमी होती है 
उस दिन इनके आंखो में नमी होती है।
बहुत सारे इनके अरमान है
घरवालों की सबकी जान है।
हर किसी को बहुत समझाती है 
सबके चेहरे पर मुस्कान लाती है।
छोटी छोटी बातों पे उदास हो जाती है 
हर लड़ाई को बहुत शांति से सुलझाती है।
अपनी बातों से जिसने सबका दिल जीता
ये है हमारी प्यारी भाभी अंकिता।
                            _अंजली रावत❤️❤️ #Heart # for Bhabhi
बच्चो जैसी हरकतें करती है 
किसी को खोने से बहुत डरती है।
हर बात बहुत प्यार से कहती है 
लेकिन आदि से हमेशा लड़ती रहती है।
जिस दिन आदि से बात की कमी होती है 
उस दिन इनके आंखो में नमी होती है।
बहुत सारे इनके अरमान है
घरवालों की सबकी जान है।
हर किसी को बहुत समझाती है 
सबके चेहरे पर मुस्कान लाती है।
छोटी छोटी बातों पे उदास हो जाती है 
हर लड़ाई को बहुत शांति से सुलझाती है।
अपनी बातों से जिसने सबका दिल जीता
ये है हमारी प्यारी भाभी अंकिता।
                            _अंजली रावत❤️❤️ #Heart # for Bhabhi
anjaliarrawat4808

Anjali

New Creator