Nojoto: Largest Storytelling Platform

गाँव की बातें प्यार की, कच्चे घट के मोल । सुन ले व

गाँव की बातें प्यार की, कच्चे घट के मोल ।
सुन ले वासी शहर के, पैसों से मत तोल ।।
लाभ हानि सब छोड़ कर, 
मेहनत की रोटी खायें ।
नदी घाट जल पीवते, 
सब हरि के गुण गायें ।।
सुख है प्रकृति गोद में, शहर में गाँव बसाओ ।
प्रेम करो मिल सब जने, मन के भेद मिटाओ ।। "गाँव की बातें"
दोहों का एक लघु समूह
#alokstates #गाँवकीबातें #गाँवशहर #yqbaba #yqdidi #hindipoetry #villagelife #love
गाँव की बातें प्यार की, कच्चे घट के मोल ।
सुन ले वासी शहर के, पैसों से मत तोल ।।
लाभ हानि सब छोड़ कर, 
मेहनत की रोटी खायें ।
नदी घाट जल पीवते, 
सब हरि के गुण गायें ।।
सुख है प्रकृति गोद में, शहर में गाँव बसाओ ।
प्रेम करो मिल सब जने, मन के भेद मिटाओ ।। "गाँव की बातें"
दोहों का एक लघु समूह
#alokstates #गाँवकीबातें #गाँवशहर #yqbaba #yqdidi #hindipoetry #villagelife #love