हँसते, मुस्कुराते, गाते, गुनगुनाते, मज़ाक़ करते .. चलो अब ज़िंदगी से समझौता कर ही लेते है .. यूँ मायूस होके, मुँह फुला के बैठे रहने से ज़िंदगी सँवरती नहीं .. ऐ ज़िंदगी, अब तुझसे भी प्यार करके देखू तो .. इंसानों को दिल देके बस बिखरी ही हूँ.. #ज़िंदगी #समझौता #सँवरना #yqbaba #yqdidi #drgzindagi