आज भी बरसात में भीगती हूँ जब मैं, भीग जाती हूँ तुम्हारी यादों से हृदय की गहराई तक मैं, नहीं छंट पाते तुम्हारी यादों के बादल, कितना ही मस्तिष्क से झटकती हूँ मैं, हार मान लेती हूँ सौंप देती हूँ अपनी देह और मन को तप्त बारिश की बूँदों को मैं...! 🌹 Copyright protected ©️®️ दिल्ली में अच्छी बारिश हो रही है😊 #mनिर्झरा #बारिश #yqlove #yqdard #bestyqhindiquotes #तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं