Nojoto: Largest Storytelling Platform

नहीं है हुनर दिल को तुझे भूल जाने का, दिखावा फिर

नहीं है हुनर दिल को 
तुझे भूल जाने का,
दिखावा फिर भी करना है,
बेपरवाह बन जाने का,
"सुन हक़ीक़त एक और ये 
कि तुझमे जान है मेरी,
ये जताना नहीं नहीं है,
तू जिंदगी बन जाये,
ऐसी चाहत भी नहीं है,
तुझे खोया है लेकिन,
ये नहीं हुआ कि  
तुझे पाया नही है,
इश्क़ छूटा था लेकिन,
इश्क़ टूटा नहीं है,
तू इबादत है प्यारी,
तेरी चाहत अब नहीं है"

©Asmita Singh
  #adhura_ishq
asingh5445104082603

Asmita Singh

New Creator

#adhura_ishq

270 Views