शायद तुमसे प्यार था लेकिन वक़्त को कुछ इन्कार था लेकिन सबको खबर थी दिल की बातें चुप रहना बेकार था लेकिन लाख छुपाओ हमसे मोहब्बत हमपे तुम्हें ऐतबार था लेकिन रफ़्ता रफ़्ता गुजरे बरसों हर लम्हा इक साल था लेकिन तुमने कहा ना हमने जताया जुदाई का ग़म साथ था लेकिन 03.08.1996 #पुरानी_डायरी #LOVEGRAPHY #yqbaba #yqdidi