Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना जाता है कि अष्टमी के दिन ही माता ने चंड-मुंड

माना जाता है कि अष्टमी के दिन ही माता ने चंड-मुंड राक्षसों का संहार किया था. इसलिए इस दिन की पूजा का खास महत्त्व माना जाता है. अष्टमी के दिन को कुल देवी और माता अन्नपूर्णा का दिन भी माना जाता है. इसी कारण से माना जाता है कि इस दिन देवी की पूजा करने से आपके कुल में चली आ रही मुसीबतें और परेशानियां कम होती हैं और आने वाले कुल की रक्षा होती है.अष्टमी के दिन  कन्याओं को भोजन कराने से घर में धन-धान्य और सौभाग्य बना रहता है.

©Ashish Garare 
  #navratri#mahaastami