Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब के जब बारिश होगी होगी वो तमाम बातें जो










अब के जब बारिश होगी
होगी वो तमाम बातें
जो कभी कही थीं तुमने मुझसें
और मैनें तुमसें
अब के जब बारिश होगी
तो सुनुगीं मैं वो तमाम तरानें
जो कि कहे थे तुमनें 
कि ये मेरे पंसदीदा बारिश वाले गाने है।
अब के जब बारिश होगी 
मैं सीखूंगी पॉपकान और पकोड़े बनाना
बिल्कुल तुम्हारी ही तरह 
और हाँ 
जब कभी बैठूंगी मैं बारिशों में
अपनी यादों को भिगानें 
अपने कमरें की खिड़की पर
तो नहीं भूलुगीं साथ में
कॉफी कप में चाय और
तुम्हारी favorite वाली Aalu bhujia रखना
अब के जब बारिश होगी
तो होगी वो तमाम बातें 
जो हुआ करती थी।
बस एक तुम नहीं होओगें 
पर मैं उदास नहीं होऊगीं 
खिड़की से हाथ बाहर निकाल कर
मैं भिगा लूगीं हथेलियों को
के जैसे तुम ही आए हो 
बारिशों में
मेरी तन्हाई को गिला करने
अब के जब बारिश होगी 
तो मैं लिखूंगी कविता कोई 
ताकि तुम्हें भी हो यकीन 
के मैं  तन्हा क्षणों में
या यूं कहूं के प्रत्येक क्षण में 
याद करती हूं तुम्हें...!

©Manvi  (voice of a silent Heart !)
  अब के जब बारिश होगी
होगी वो तमाम बातें
जो कभी कही थीं तुमने मुझसें
और मैनें तुमसें
अब के जब बारिश होगी
तो सुनुगीं मैं वो तमाम तरानें
जो कि कहे थे तुमनें 
कि ये मेरे पंसदीदा बारिश वाले गाने है।

अब के जब बारिश होगी होगी वो तमाम बातें जो कभी कही थीं तुमने मुझसें और मैनें तुमसें अब के जब बारिश होगी तो सुनुगीं मैं वो तमाम तरानें जो कि कहे थे तुमनें कि ये मेरे पंसदीदा बारिश वाले गाने है। #Poetry #बारिशें🌧_यादें🫂❤️💌☺️🤗

455 Views