बात के इशारों से समझ लेते है क्या कहना चाहते हो तुम, हरकत के सहारों से समझ लेते है क्या करना चाहते हो तुम! मेरे हर जवाब में सब सच है नहीं लेकिन, यूंही झूठ के बहाने से समझ लेते है क्या छिपाना चाहते हो तुम!! ©Deepa Solanki #इशारों की ज़बान