मंगल बेला आई है,माँ मंगला मंगल कर देना ओ शेरावाली मैया तुम सारे अमंगल हर लेना तू ही है जो संताप हरे हर दीन के ओ मेरी मैया नव दिन में नवरूप को लेकर हर दिन नवल कर देना नव दिन में नव रूप को लेकर हर दिन नवल कर देना, हम निर्बल की सुधि ले मैया हमको सबल कर देना || मंगल बेला आई है,मांँ मंगला मंगल कर देना ओ शेरावाली मैया तुम सारे अमंगल हर लेना || ||जय माँ शैलपुत्री || ©स्मृति... Monika ✍️ ©स्मृति.... Monika #navratri#प्रथम दिवस