लोग सच कहते हैं जो चुप रहते हैं जो अपने काम से काम रखते है जो अपनी खुशियों में लीन होते हैं जिन्हें दुनिया भर के प्रपंच में रस नहीं जिनके दिलों में तमाम फितूर नहीं जिन्हें दूसरे के काम से अड़चन नहीं जो हर किसी के दुख मे दुखी और खुशी में खुश होते है जो धैर्यवान विचारवान और दक्ष होते हैं जो नफे नुकसान की सीमा से उठकर सही गलत के भेद समझते हैं लोग उन्हें मूर्ख समझते हैं और गधा कहते हैं लोग सच कहते हैं #yqdidi #yqbaba #yqduniya #yqlife #gadha #sach