Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोग सच कहते हैं जो चुप रहते हैं जो अपने काम से काम

लोग सच कहते हैं
जो चुप रहते हैं
जो अपने काम से काम रखते है
जो अपनी खुशियों में लीन होते हैं
जिन्हें दुनिया भर के प्रपंच में रस नहीं
जिनके दिलों में तमाम फितूर नहीं
जिन्हें दूसरे के काम से अड़चन नहीं
जो हर किसी के दुख मे दुखी
और खुशी में खुश होते है
जो धैर्यवान विचारवान और दक्ष होते हैं
जो नफे नुकसान की सीमा से उठकर
सही गलत के भेद समझते हैं

लोग उन्हें मूर्ख समझते हैं
और गधा कहते हैं
लोग सच कहते हैं #yqdidi 
#yqbaba 
#yqduniya 
#yqlife
#gadha 
#sach
लोग सच कहते हैं
जो चुप रहते हैं
जो अपने काम से काम रखते है
जो अपनी खुशियों में लीन होते हैं
जिन्हें दुनिया भर के प्रपंच में रस नहीं
जिनके दिलों में तमाम फितूर नहीं
जिन्हें दूसरे के काम से अड़चन नहीं
जो हर किसी के दुख मे दुखी
और खुशी में खुश होते है
जो धैर्यवान विचारवान और दक्ष होते हैं
जो नफे नुकसान की सीमा से उठकर
सही गलत के भेद समझते हैं

लोग उन्हें मूर्ख समझते हैं
और गधा कहते हैं
लोग सच कहते हैं #yqdidi 
#yqbaba 
#yqduniya 
#yqlife
#gadha 
#sach
jaisingh8835

Jai Singh

Bronze Star
New Creator