एक वक्त था जब मैं उसे कहता था कि तू मेरे हाथों की लकीरों में नहीं है और वो कहती थी कि प्यार करने वाले " ना हाथों की लकीरों की फिकर करते हैं और ना ही जमाने की ज़ंजीरो की फिकर करते हैं " पर आज यारों वही मुझसे दूर हो गयी है और मेरे हाथों की लकीरों की कही बात सच हो गयी है #handlines #qismat #dillagi #pyaarmohabbat