हमने बस अपनी ख़्वाहिशों का हुजूम जोड़ा है। फ़ुज़ूँ होगया जुनून लेकिन अब सुकून थोड़ा है। दिमाग़ तो नशे में रहा उनकी शोख़ अदाओं के! मेरा ग़ुरूर तो मोहब्बत की मुरब्बत ने तोड़ा है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "फ़ुज़ूँ" "fuzuu.n" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बढ़ता हुआ, बहुत सारा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है increasing, plenty, many. अब तक आप अपनी रचनाओं में बढ़ता हुआ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द फ़ुज़ूँ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- क्या कहूँ कितना फ़ुज़ूँ है तेरे दीवाने का दुख इक तरफ़ जाने का ग़म है इक तरफ़ आने का दुख