रामायण का सार यही, होती सदा बुराई पर अच्छाई की ही जीत, निज धर्म पर ही चलना चाहिए, विविधता में एकता को दर्शाती है देती हर परिवार को दु:ख के समय में भी संग संग रहने की सीख संगति का महत्व जीवन को हमेशा प्रभावित करता है अच्छी संगति नकारात्मकता से दूर करती है ऐश्वर्य से बढ़कर रिश्ते होते हैं लालच और सांसारिक सुखों के बजाय रिश्तों को महत्व देना चाहिए ईश्वर पर अटल विश्वास के संग सच्चे दिल से भक्ति एवं प्रेम करो दोस्ती नि:स्वार्थ करनी चाहिए अपने आराध्य के चरणों में स्वयं को समर्पित कर जन्म मरण के बंधन का मोह छोड़ देना चाहिए बदले की आग में जलकर दूसरों को नुक़सान पहुंचाने के चक्कर में स्वयं को ना जलाना चाहिए। जीवन में बदला क्रोध एवं अहम के बजाय माफ करने का स्वभाव जीवन में अपनाना चाहिए। जीवन में लिंग उम्र रुतबा के आधार पर भेदभाव न करके सबसे समान व्यवहार करना चाहिए जीवन में हमें विनम्र आचरण और स्वभाव अपनाकर सभी बड़ों व छोटों को सम्मान देना चाहिए। अपनी क्षमता के अनुसार लक्ष्मण की तरह भगवान की सेवा करने का मन में उद्देश्य होना चाहिए रामसेतु सिखाता है भगवान का नाम लेने से ही भव सागर पार कर सकते हैं विश्वास होना चाहिए। भगवान राम प्यार, दया और सकारात्मकता की प्रतिमूर्ति है इन गुणों को जीवन में उतारना चाहिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना आपसी प्रेम और सम्मान के मानवीय गुणों को रखना चाहिए। #yqbaba #yqdidi #myquote #openforcollab #collabwithmitali #ramayan_ka_saar #ramayan 📀Time limit till 11:59 pm tommorow... 📀No word limit 📀You have to maintain these hashtags