आसमां ======== ऐ आसमां वाले मुझे तू ये बता! कि क्या हैं तेरी ये मंशा कि बिखर गये हम सब बादलो की तरह यहाँ वहां! दूर दूर तक नहीं हैं ज़िन्दगी के निशा! मौत बुला रहीं हैं हमे रफ्ता रफ्ता, ये कैसा हैं मजबूरी का समा! निकल नहीं पा रहे हैं हम इस भवंडर से एक तेरा ही हैं आसरा! जीवन की नैया को पार लगा बहुत थक चुके उठा कर अर्थी अपनों की अब तो जरा रुक जा! ऐ आसमां वाले मुझे तू बता! ©POOJA UDESHI #Aasama #Aasaman आसमान #corona #seashore