Nojoto: Largest Storytelling Platform

हँसाने वाला चला गया जाते जाते रुला गया मौत से लड़ाई

हँसाने वाला चला गया
जाते जाते रुला गया
मौत से लड़ाई जारी थी
फिर भी हिम्मत ना हारी थी
दिल के दौरे ने धड़कन को रोका
राजू श्रीवास्तव को ले गया 
मौत का एक झोंका
जो सजाते थे खुशियों की महफ़िल
उनका पैगाम आ गया
छोड़ सबको यही वो परमब्रह्म में समा गया
श्रद्धांजलि राजू भाई
राजेश शर्मा🖋️

©Rajesh Sharma Dadhich हँसाने वाला चला गया

#RIPRaju
हँसाने वाला चला गया
जाते जाते रुला गया
मौत से लड़ाई जारी थी
फिर भी हिम्मत ना हारी थी
दिल के दौरे ने धड़कन को रोका
राजू श्रीवास्तव को ले गया 
मौत का एक झोंका
जो सजाते थे खुशियों की महफ़िल
उनका पैगाम आ गया
छोड़ सबको यही वो परमब्रह्म में समा गया
श्रद्धांजलि राजू भाई
राजेश शर्मा🖋️

©Rajesh Sharma Dadhich हँसाने वाला चला गया

#RIPRaju