क्या कहूँ तुमसे! नाराज़ हूँ! और वैसे भी, तुमने मेरी बातें कब सुनी हैं! इतना 'शोर' किया तुमने के मेरी आवाज तुम्हे सुनाई न दी! अब मुझे भी अपनी आवाज़ सुनाई नही देती! सिर्फ तुम्हारा 'शोर' सुनाई देता है! और उस 'शोर' में बसा गुस्सा अब मेरी रूह में उतर गया है! वही गुस्सा जो मेरे अल्फाज़ो में झलक रहा है!! क्या कहूँ के तुमसे क्या गिला है!! #DPF #GUSSA #NAARAZGI GILA