Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़रा ज़रा सा रोज़, अश्क़ बहाया करते हैं हम ज़रा

ज़रा ज़रा सा रोज़, अश्क़ बहाया करते हैं हम 

ज़रा ज़रा सा रोज़, मुस्कुराया करते हैं हम

दरकार नही कि, हमेशा बताया जाए उन्हें 

ज़रा ज़रा सा रोज़ , दर्द छुपाया करते हैं हम

धीऱे - धीऱे रोज़, तोड़ा करते हैं ख़्वाब हम 

धीऱे - धीऱे रोज़, सजाया करते हैं रात हम

इक़रार है मुझे, हमेशा क्या जताया जाए उन्हें 

धीऱे- धीऱे रोज़, ख़ुद को बताया करते हैं हम 

रहते- रहते रोज़ , थोड़ा बिखर जाया करते हैं हम 

रहते -रहते रोज़, थोड़ा सिमट जाया करते हैं हम 

तलबगार हैं उनके , हमेशा क्या बताया जाए उन्हें 

रहते -रहते रोज़, थोड़ा ख़ुद को रूलाया करते हैं हम 

कहते -कहते रोज़, अब रुक जाया करते हैं हम 

कहते- कहते रोज़, अब सो जाया करते हैं हम 

ऐतबार होगा उन्हें भी , कब तक समझाया जाए उन्हें 

कहते -कहते रोज़, अब थक जाया करते हैं हम

©Aparna Mishra #nojotohindi#zarazarasaroz

#vacation
ज़रा ज़रा सा रोज़, अश्क़ बहाया करते हैं हम 

ज़रा ज़रा सा रोज़, मुस्कुराया करते हैं हम

दरकार नही कि, हमेशा बताया जाए उन्हें 

ज़रा ज़रा सा रोज़ , दर्द छुपाया करते हैं हम

धीऱे - धीऱे रोज़, तोड़ा करते हैं ख़्वाब हम 

धीऱे - धीऱे रोज़, सजाया करते हैं रात हम

इक़रार है मुझे, हमेशा क्या जताया जाए उन्हें 

धीऱे- धीऱे रोज़, ख़ुद को बताया करते हैं हम 

रहते- रहते रोज़ , थोड़ा बिखर जाया करते हैं हम 

रहते -रहते रोज़, थोड़ा सिमट जाया करते हैं हम 

तलबगार हैं उनके , हमेशा क्या बताया जाए उन्हें 

रहते -रहते रोज़, थोड़ा ख़ुद को रूलाया करते हैं हम 

कहते -कहते रोज़, अब रुक जाया करते हैं हम 

कहते- कहते रोज़, अब सो जाया करते हैं हम 

ऐतबार होगा उन्हें भी , कब तक समझाया जाए उन्हें 

कहते -कहते रोज़, अब थक जाया करते हैं हम

©Aparna Mishra #nojotohindi#zarazarasaroz

#vacation
aparnamishra3763

Aprna Mishra

New Creator
streak icon1