Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐ ज़िन्दगी तू हर पल एक सबक दे जाती है, दुख में रहे

ऐ ज़िन्दगी तू हर पल एक सबक दे जाती है,
दुख में रहे तो जीना सिखा जाती है,
सुख में रहे तो खुश रहना सिखा जाती है।
रोता अम्बर है, आंसुओं के घुट धरा पी जाती है।
धरा और अम्बर मिल नहीं सकते कभी भी,
पर ये हमे प्रेम सिखा जाती है।
ऐ ज़िन्दगी तू हर पल एक सबक जाती है।
दुख में रहे तो जीना सिखा जाती है।
सुख में रहे तो खुश रहना सिखा जाती है।
 #जिंदगी_का_सफर 
#जिन्दगी_एक_संघर्ष 
#जीवनधारा 
#जीवन_का_सत्य
ऐ ज़िन्दगी तू हर पल एक सबक दे जाती है,
दुख में रहे तो जीना सिखा जाती है,
सुख में रहे तो खुश रहना सिखा जाती है।
रोता अम्बर है, आंसुओं के घुट धरा पी जाती है।
धरा और अम्बर मिल नहीं सकते कभी भी,
पर ये हमे प्रेम सिखा जाती है।
ऐ ज़िन्दगी तू हर पल एक सबक जाती है।
दुख में रहे तो जीना सिखा जाती है।
सुख में रहे तो खुश रहना सिखा जाती है।
 #जिंदगी_का_सफर 
#जिन्दगी_एक_संघर्ष 
#जीवनधारा 
#जीवन_का_सत्य