Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिखर चुका हूं मुझे तुमसे कुछ इस तरह से प्यार हो ग

बिखर चुका हूं

मुझे तुमसे कुछ इस तरह से प्यार हो गया हैं,
कि ना चाहते हुए भी मैं तुम्हारे पास खींचा चला आता हूं।
कोई तो समझाएं उस शख्स को कि ऐसा ना करें,
क्योंकि यूंह बार बार खुद को ही दिलासा दिये जा रहा हूं।
कब तक तुम हमसे यह बात छुपाएं रखने वाली हैं,
मेरे दिल के टुकड़े करके मैं खुद अपनी नजरों में बिखर चुका हूं।  To My Love Devanshi,

दे दे अब मुझे तु रज़ा कि हो जाऊं मैं फनाह,
या दे दे अपने इस दिल में थोड़ी सी जगाह।
कर दे मुझको आजाद अब तेरे इन बंधनों से,
कि हो कर दूं मैं खुद को तुझमें में ही तबाह।

#आशिकी #मोहब्बत #मोहब्बत_का_सफ़र #दर्द_और_खामोंशियाँ#नादान_दिल #प्यार_का_एहसास #प्यार #बिखरना
बिखर चुका हूं

मुझे तुमसे कुछ इस तरह से प्यार हो गया हैं,
कि ना चाहते हुए भी मैं तुम्हारे पास खींचा चला आता हूं।
कोई तो समझाएं उस शख्स को कि ऐसा ना करें,
क्योंकि यूंह बार बार खुद को ही दिलासा दिये जा रहा हूं।
कब तक तुम हमसे यह बात छुपाएं रखने वाली हैं,
मेरे दिल के टुकड़े करके मैं खुद अपनी नजरों में बिखर चुका हूं।  To My Love Devanshi,

दे दे अब मुझे तु रज़ा कि हो जाऊं मैं फनाह,
या दे दे अपने इस दिल में थोड़ी सी जगाह।
कर दे मुझको आजाद अब तेरे इन बंधनों से,
कि हो कर दूं मैं खुद को तुझमें में ही तबाह।

#आशिकी #मोहब्बत #मोहब्बत_का_सफ़र #दर्द_और_खामोंशियाँ#नादान_दिल #प्यार_का_एहसास #प्यार #बिखरना