यूं ना हमसे नज़रें चुराओ ।। के फिर कभी नज़रें मिला ना पाओ ।। छुप के पर्दे के पीछे आंखों में अश्क बचा ना पाओ ।। अफसाना इश्क़ का कभी किसी को फिर सुना ना पाओ ।। बैठे बैठे तन्हाई में हमें सोचकर मुस्कुरा ना पाओ ।। यूं ना हमसे नज़रें चुराओ ।। के फिर कभी नज़रें मिला ना पाओ ।। मिलके हमसे बेबाक होकर दांतों में उंगली दबा ना पाओ ।। छुप के पर्दे के पीछे आंखों में अश्क बचा ना पाओ ।। नंगे पैरों तले नज़र मिलाने मचान पर फिर आ ना पाओ ।। हाल ए दिल बातों ही बातों ही में कभी फिर बता ना पाओ ।। यूं ना हमसे नज़रें चुराओ ।। के इश्क़ कभी फिर जो कर ना पाओ ।। @लेखकRai Gazal #nojoto #ove #hindi #gazal #ishq