मरासिम महफ़ूज रखना मुनासिब नहीं, तोता-चश्मी सी नज़रें फेर ली जाती हैं। वक़्त के सजावटी दौर में सब अपने हैं ! खिज़ा के वक़्त में आँखें नटेर ली जाती हैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मरासिम" "maraasim" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है रिश्ते, नाते एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है relations. अब तक आप अपनी रचनाओं में रिश्ते शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मरासिम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- अब और क्या किसी से मरासिम बढ़ाएँ हम ये भी बहुत है तुझ को भूल जाएँ हम