Nojoto: Largest Storytelling Platform

हुआ आज फिर कलंकित यह देश है सारा नोच के जिस्म को

हुआ आज फिर कलंकित यह देश है सारा 
नोच के जिस्म को उसके फिर उसे जला डाला 
सुनाई दी ना चीखे किसी को उस बेचारी की 
किया रेप उसका फिर जिंदा जला डाला 
मदद के नाम पर उठे थे जो हाथ उसकी तरफ 
उन्हीं हाथों ने इंसानियत का खून कर डाला 
करता रहा होगा इंतजार उसका भी कोई घर में 
होते हैं मां बेटी और बहनें सभी घर में 
किसी की जिंदगी को बस एक याद बना डाला
हुआ आज फिर कलंकित यह देश है सारा...
कहो इस बात का क्या हल निकाला जाए 
चलो हैवान को इंसान बनाया जाए 
जो घूरते हैं दूसरों को गंदी निगाहों से 
भरे बाजार में उन्हें जिंदा जलाया जाए.
                         🌹अमित कुमार🌹 #Priyanka Reddy
हुआ आज फिर कलंकित यह देश है सारा 
नोच के जिस्म को उसके फिर उसे जला डाला 
सुनाई दी ना चीखे किसी को उस बेचारी की 
किया रेप उसका फिर जिंदा जला डाला 
मदद के नाम पर उठे थे जो हाथ उसकी तरफ 
उन्हीं हाथों ने इंसानियत का खून कर डाला 
करता रहा होगा इंतजार उसका भी कोई घर में 
होते हैं मां बेटी और बहनें सभी घर में 
किसी की जिंदगी को बस एक याद बना डाला
हुआ आज फिर कलंकित यह देश है सारा...
कहो इस बात का क्या हल निकाला जाए 
चलो हैवान को इंसान बनाया जाए 
जो घूरते हैं दूसरों को गंदी निगाहों से 
भरे बाजार में उन्हें जिंदा जलाया जाए.
                         🌹अमित कुमार🌹 #Priyanka Reddy