जीवन के इस कठिन उपन्यास मे.. भागते रहे सदा ही तुम

जीवन के इस कठिन उपन्यास मे.. 
भागते रहे सदा ही तुम अनायास मे.. 
प्यास बुझाने के लिए ताउम्र भटकते रहे.. 
जबकि बसते हो तुम नदी के ही पास मे..

©priyanka gupta (gudiya) 
  #Chhuan #nadi #Ke #Paas  Kajal Singh [ ज़िंदगी ] Anshu writer शिवोम उपाध्याय Sethi Ji #शुन्य राणा
play