शिव शंकर भोलेनाथ, तुम्हारी महिमा अपरम्पार तुम्हारे चरणों में मेरा प्रणाम, हे महादेव मेरे आराध्य तुम्हारी जटाओं में गंगा बहती है, तुम्हारे कंठ में विष का निवास तुम्हारी तीसरी आँख से सृष्टि का संचालन, हे भोलेनाथ मेरे अविनाश तुम्हारे त्रिशूल से असुरों का विनाश, तुम्हारे डमरू से सृष्टि का सृजन तुम्हारी करुणा से मेरा जीवन सार्थक, हे शिव शंकर मेरे पालनहार तुम्हारी महिमा को मैं नमन करता हूँ, तुम्हारे चरणों में मेरा जीवन समर्पित हे शिव शंकर भोलेनाथ, मेरे आराध्य, मेरे जीवन कोअपनी कृपा से सार्थक बनाओ. Dhanywaad Har Har Mahadev ©Mohan raj #Life Lessons