दूसरों से हटकर,जब कुछ विशेषता हममें होती है,तब उसे जानकर,उसके प्रति वाह-वाही सुनकर हर किसी का हृदय परिवर्तित होता है,और उसमें एक नयी भावना उत्पन्न हो जाती है,वही घमंड कहलाती है। पर घमंड केवल भावनाओं में हो तो ठीक है,पर जब स्वभाव में आ जाता है,तो सर्वनाश भी मुमकिन है।। यह COLLAB के लिए खुला है।✨💫 अपने सुसज्जित विचारों व शब्दों के साथ इस पृष्ठभूमि को सजायेंl✒️✒️ • PROFOUND WRITERS द्वारा दी गई इस चुनौती को पूरा करें। 💎 • अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर इस अद्भुत पृष्ठभूमि की सुंदरता बढ़ाएं।