ये जो तुम मेरा हाल पूछते हो बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो जानते हो क्या हाल है तुम्हारे बिना फिर भी बेवक्त सवाल पूछते हो दिल की उदासी से तुम वाकिफ हो फिर भी इस दिल का हाल पूछते हो आंखों में जो आंसू छुपे हुए हैं उन्हीं आंसूओं का हिसाब पूछते हो तुम्हारे बिना जो टूटा है ये दिल उसी टूटे दिल की दास्तान पूछता हो छोड़ दो अब सवाल के ये सिलसिले तुम बिन सब अधूरा है ये जो तुम हाल पूछते हो...see more ©Ajay Bhan Patel a love quotes