Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जो तुम मेरा हाल पूछते हो बड़ा ही मुश्किल सवाल

ये जो तुम मेरा हाल पूछते हो 
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो 

जानते हो क्या हाल है तुम्हारे बिना
फिर भी बेवक्त सवाल पूछते हो 

दिल की उदासी से तुम वाकिफ हो 
फिर भी इस दिल का हाल पूछते हो 

आंखों में जो आंसू छुपे हुए हैं 
उन्हीं आंसूओं का हिसाब पूछते हो 

तुम्हारे बिना जो टूटा है ये दिल 
उसी टूटे दिल की दास्तान पूछता हो 

छोड़ दो अब सवाल के ये सिलसिले 
तुम बिन सब अधूरा है ये जो तुम हाल पूछते हो...see more

©Ajay Bhan Patel  a love quotes
ये जो तुम मेरा हाल पूछते हो 
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो 

जानते हो क्या हाल है तुम्हारे बिना
फिर भी बेवक्त सवाल पूछते हो 

दिल की उदासी से तुम वाकिफ हो 
फिर भी इस दिल का हाल पूछते हो 

आंखों में जो आंसू छुपे हुए हैं 
उन्हीं आंसूओं का हिसाब पूछते हो 

तुम्हारे बिना जो टूटा है ये दिल 
उसी टूटे दिल की दास्तान पूछता हो 

छोड़ दो अब सवाल के ये सिलसिले 
तुम बिन सब अधूरा है ये जो तुम हाल पूछते हो...see more

©Ajay Bhan Patel  a love quotes